राम राज्य की ओर

Hey friends! Welcome back to Vatsala Shukla's blogs and today I am back again with a new self composed poem of mine. As you all must be knowing that I am so inactive on my blogs because of academics. I am having my exams coming soon and then class 10th will begin. So, please excuse the delay in blogs as I am not getting enough time to compose poems and write blogs. I recently composed a poem after a long time which I want to share with you all.
So here is my poem.😊😊
Hope you all like it.☺️☺️

जो राम-राम जपते सदा, किंतु थक जाते नहीं।
जिनकी रग-रग में हों राम बसे, पर देव कहलाते नहीं।
राम नाम का पंख है, पर पक्षी बन जाते नहीं।
शुद्ध भक्ति से माथा टेक लें, राम भक्त कहलाते वही।

राम राज्य है जहां एक डोर सभी को जोड़ दे।
एक-दूजे के लिए अपने सुकून को छोड़ दें।
राम के चाहने से बाधाएं अपना रस्ता मोड़ दें।
वह व्यक्ति भी व्यक्ति है क्या जो राम से नाता तोड़ दे।

राम ही संस्कृति भी और वही पुराण और वेद हैं।
राम हर व्यक्ति के जीवन का अनूठा भेद हैं।
रामभक्ति से जो वंचित है उसे यह खेद है,
की राम वह अंबर हैं जो सदा से ही अभेद्य हैं।

कदम उठते हैं तो उठते हैं राम मंदिर की ओर।
नैन प्यासे हैं देखने को राम मंदिर की भोर।
आओ गलियों-गलियों में मचा देते हैं यह शोर,
की मिलकर हम सब कदम बढ़ाए राम राज्य की ओर।

So that was all about my poem. Tell me in the comment section how it is and don't forget to check me out on instagram.
Thanks for reading my blog.
Bye!!👋👋

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

CAPTAIN MANOJ KUMAR PANDEY

Happy Mother's Day

Bonus Blog